ताजा खबरसीकर

अजीतगढ के युवा पुलवामा शहीदों के सम्मान में 14 फरवरी को करेगें अनेक कार्यक्रम

पोस्टर का विमोचन करके विभिन्न टीमों को सौंपी जिम्मेदारी

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] स्थानीय युवा पुलवामा हादसे में शहीद जवानों को 14 फरवरी को अजीतगढ़ के युवा श्रृद्वाजंलि कार्यक्रम के तहत शहर में तिरंगा यात्रा, गौ-सेवा कार्य आदि कार्य करेंगें। जिसके पोस्टर का विमोचन पद्मश्री से सम्मानित जगदीश पारीक, क्षेत्रीय विकास परिषद पूर्व अध्यक्ष मौहम्मद शरीफ गौरी व महेश दीवान की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अजीतगढ़ के युवा लंबे समय से राष्ट्र उत्थान, युवाओं में अनेक मुद्दों पर सकारात्मक विचारों का संचार करने का कार्य कर रहे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि नेहरू युवा मंड़ल संतश्री नारायणदास यूथ मंड़ल, डीआर स्पोटर्स एकेडमी व एक दिन गांव के लिए अभियान के युवाओं के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम 14 फरवरी को दिनभर में आयोजित होगें। संतश्री नारायणदास यूथ मंड़ल अध्यक्ष अक्षय कुमावत, एनआईएस कोच अनुराग मंगावा ने बताया कि देश की सेवा व सुरक्षा में लगे जवानों ने पुलवामा में शहादत दी। उनको श्रृद्वांजलि देने के लिए 14 फरवरी को शहादत दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया हैं। कोच मंगावा ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह 5 बजे श्रीकृष्ण गौशाला के सामने से युवाओं की एक टीम तिरंगा यात्रा को रवाना करेगी, जो दिनभर शहर के मुख्य मार्गों में शाम 5 बजे तक घुमेगी। इसके साथ ही युवाओं की टीम ग्रामीणों को लेकर श्रीकृष्ण गौशाला में गौ-सेवा कार्य करेगंे। शाम 5.15 बजे मुख्य तिराहे पर शहीदों को कैंडल जलाकर श्रृद्वांजलि दी जावेगी। युवाओं ने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में जुडने के लिए जनसम्पर्क टीमें बनाई हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान एक दिन गांव के लिए अभियान संयोजक चैतन्य मीणा, जीएसएस संचालक मंडल सदस्य जेपी जाट, जीव सेवा संघ संयोजक महेश दीवान, सीताराम मंगावा, पवन कुमावत, सुनील कुमार मंगावा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button