सोनोग्राफी सेंटरों का एडीशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने किया निरीक्षण
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के सोनोग्राफी सेंटरों को निरीक्षण किया जा रहा है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बुधवार को फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में संचालित हो रहे सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालको को पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्त पालना करने के निर्देश दिए साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की गई थी, उससे संबंधित दस्तावेजों की जांच की।
प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 5 फरवरी से शुरू हुए सोनोग्राफी केंद्रों के सघन निरीक्षण अभियान के तहत उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़, जोशी हॉस्पिटल फतेहपुर, गॉर्ड हार्ट हॉस्पिटल फतेहपुर, सिटी हॉस्पिटल फतेहपुर, फतेहपुर हॉस्पिटल फतेहपुर, सेफ केयर हॉस्पिटल फतेहपुर के सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक्टिव टेंकर की स्थिति, रजिस्ट्रर एवं फॉर्म एफ का अवलोकन कर सेंटर के संचालक को पीसीपीएनडीटी एक्ट-1994 के अधिनियम की सख्ती से पालना के साथ सेंटर पर वैधानिक चेतावनी के बोर्ड को सहज प्रदर्शन के निर्देश दिए। उन्हांने संचालकों को फॉर्म एफ भी निर्धारित समयावधि में भरने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में भ्रूण परीक्षण रोकने और पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 20 फरवरी तक सोनोग्राफी केंद्रों का सघन निरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सभी जिला समुचित प्राधिकारी एवं उपखंड समुचित प्राधिकारियों को अभियान के तहत निरीक्षण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भू्रण लिंग परीक्षण रोकथाम के लिए डिकॉय ऑपरेशन कर इस कार्य में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पीसीपीएनडीटी नंदलाल पूनिया भी थे।