चुरूताजा खबर

स्वतन्त्रता दिवस मुख्य समारोह में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

पुलिस लाइन मैदान में होने वाले

चूरू, पुलिस लाइन मैदान में होने वाले स्वतन्त्रता दिवस मुख्य समारोह के आगंतुकों की जांच डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने समारोह में पधारने वाले आमंत्रित अतिथिगण, गणमान्य नागरिकों, दर्शकों, स्कूली छात्रों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस द्वारा समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर एन्टीसबोटाज चैकिंग की जाएगी। अतः समारोह स्थल पर आने वाले व्यक्ति अपने साथ आपत्तिजनक वस्तु जैसे लाठी हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ माचिस इत्यादि नहीं लेकर आये। समारोह स्थल पर भी एचएचएमडी से जांच की जायेगी। अतः सर्वजन से जिला पुलिस की तरफ से आग्रह किया गया है कि इस चैकिंग में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा यह सारी प्रक्रिया आपकी सुरक्षा के लिए की जा रही है। यह भी अनुरोध किया गया है कि समारोह स्थल पर या आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो उसके सम्बन्ध में तुरन्त पुलिस के जिला नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562-252023 पर बतायें अथवा निःशुल्क 112 नम्बर पर भी जिला नियन्त्रण कक्ष चूरू को सूचना दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button