ताजा खबरराजनीतिसीकर

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने की प्रभारी मंत्री से मंदिर कमेटी को बर्खास्त करने की मांग

ज्ञापन देकर की मांग

सीकर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत को खाटूश्यामजी प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से प्रभारी मंत्री से मांग की गई कि तुरंत प्रभाव से मंदिर कमेटी को बंद करके देवस्थान विभाग लिया जाए तथा खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ है जो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं में त्वरित कार्रवाई हो और जो भी दोषी है उनको कठोरतम सजा मिले तथा पूरे प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा अब तक जो कार्रवाई की गई है छोटे स्तर के अधिकारियों को निलंबित किया गया है उससे संतुष्ट नहीं है क्योंकि जब तक उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी तय नहीं की जाएगी गोरखधंधे आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। प्रभारी मंत्री से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा खाटूश्यामजी में राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा पुलिस जांच में हस्तक्षेप करने की कार्रवाई का भी पुरजोर शब्दों में विरोध किया। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस पूरे प्रकरण में जो भी उचित कार्रवाई हो सकती है वह की जाएगी जिन के साथ कार्यवाही करने की आप अपेक्षा रखते हैं उस पर सरकार कार्य कर रही है और जिन कर्मचारियों के साथ जो निलंबन की कार्रवाई हुई है उसको भी जल्दी दिखा कर उचित फैसला कर लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बड़ी शालीनता से पूरी बातें सुनी विश्वास दिलाया पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि आपकी जो मांगे हैं उन पर सरकार जल्द ही उचित कार्रवाई करेगी ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलसुख चौधरी, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हरी नागा ,जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल, परमेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सेवा, सुखबीर बिजारणिया, नागर बेनीवाल, जिला महासचिव बृजमोहन सुंडा, मुकेश गढ़वाल, जिला सचिव इंजीनियर भंवर सिंह, अरविंद ओला ,दातारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल , नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश नेहरा, युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष विकास जाखड़, रालोपा नेता निजामुद्दीन बैग ,महेश ठेठ, शिवभगवान बिंजसी, दिनेश महला, रोशन चौधरी, अंकित भूकर ,हीरालाल समोता ,मदन वर्मा, विशनपाल काजला ,सुखबीर डोरवाल, सुरेंद्र जाखड़ सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button