जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार
चूरू, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते आमजन को उचित दरों पर उन्नत क्वालीटी का खाद्य सामान डोर टू डोर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 27 मार्च को चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार द्वारा मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है। उप रजिस्ट्रार राजेन्द्र सैनी ने बताया कि चूरू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन अलग – अलग गावों में जाकर उचित दर पर चाय, चीनी, आटा, तेल, साबुन, सर्फ, दाले, मशाले उपलब्ध करवायेंगे। चूरू एवं सरदारशहर में कर्फ्यू के कारण सभी खुदरा दुकाने बन्द है जिसके फलस्वरूप जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार चूरू शहर में भी सहकारी भण्डार द्वारा आज शनिवार से एक अतिरिक्त मोबाइल वैन को चालू करवाई जाकर घर-घर उपभोक्ता सामान उचित दर पर पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ करवाया जा चुका है। उप रजिस्ट्रार राजेन्द्र सैनी ने बताया कि आज शनिवार को चूरू तहसील में 386 व्यक्तियों को 48 हजार 540 रुपये का उपभोक्ता सामान चूरू सहकारी भण्डार द्वारा विक्रय किया गया। मोबाइल वैन की मॉनिटरिंग चूरू भण्डार के वरिष्ठ कर्मचारी राजेन्द्र ठठेरा द्वारा निरन्तर की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुजानगढ, रतनगढ, सादुलपुर एवं तारानगर तहसील में भी संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा मोबाइल वैन प्रारम्भ कर दी गई है। तहसील सरदारशहर में मोबाइल वैन प्रारम्भ करने की प्रक्रिया जारी है।