बाकरा मोड से तोगडा स्वरूपसिंह तक डबल रोड बनवाने की मांग को लेकर गैस प्लांट सडक संघर्ष समिति ने सांसद संतोष अहलावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की शहर के बाकरा मोड से गैस प्लांट होते हुए 7 ग्राम पंचायतो के लगने वाली मुख्य सडक की हालत बहुत ही खराब है । यह रोड आगे गुढा व नवलगढ जैसे बडे शहरो की ओर निकलती है । इस सडक पर प्रतिदिन 3 हजार के लगभग वाहन गुजरते है इस सडक के रास्ते में घनी आबादी,मदरसा, विद्यालय, गैस प्लांट होने की वजह काफी ज्यादा आवागमन है। जिला प्रशासन वर्ष में एक बार इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट में अग्रि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल भी करता है। दुर्भाग्यवश यदि वहा कोई अनहोनी हो जाए तो राहत के लिए दमकल की गाडियो व चिकित्सा हेल्प पहुंचने में काफी दिक्कत आ सकती है। प्रशासन को इस मामले में गम्भीरता से विचार करना चाहिए। यह सडक झुंझुनूं की मुख्य सडक होने के बावजूद भी जगह जगह से टूट कर खस्ता हाल हो चुकी है। पिछले दो साल में यह सिंगल काफी टूट गई । इस सडक पर कई बडे हादसे हो चुके है जिसमें लोगो की जान भी जा चुकी है। पिछले कई सालो में युनियन व पंचायतवासियो क्षरा काफी बार ज्ञापन दिया जा चुका है। समिति के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह मील ने कहा की मांग पूरी नही होने पर 27 फरवरी से आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस मौके पर संघर्ष समिति के राजीव कुमार, मुकेश गुर्जर, सुभाष गुर्जर, महेश श्योराण, सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, कुलदीप आदि मौजूद रहे।