झुंझुनूताजा खबर

डॉ. आशुतोष मीणा की अनूठी पहल

स्वयं के साधन व खर्चे से गली मोहल्लों को करवा रहे सेनीटाइज

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] जहां कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉक डाउन चल रहा है वही़ स्वर्गीय जीवनी भैरू राम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपूरा के सौजन्य से डॉक्टर आशुतोष मीणा ने पूरे लॉक डाउन के दौरान निर्धन, असहाय व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉक डाउन के दौरान मास्क, सैनेटाइजर वितरित किए। अब डॉक्टर आशुतोष मीणा स्वयं अपनी टीम के साथ कई स्थानों व गली, मोहल्लों में सैनेटाइज करने में लगे हुए हैं। सोमवार को डॉ आशुतोष मीणा ने स्वयं जयपुर के महेश नगर सहित कई स्थानों पर सैनिटाइज किया। डॉक्टर मीणा स्वयं के साधन व खर्चे से गली मोहल्लों को सेनीटाइज करने में लगे हुए हैं जो मीणा की यह एक अनूठी पहल है।
30 अप्रैल को बाटेंगे पीपीई किट तथा मास्क एवं सैनेटाइजर – स्वर्गीय जीवनी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट टोडपुरा के तत्वाधान में आगामी 30 अप्रैल, 2020 को डॉ आशुतोष मीणा के सानिध्य में उदयपुरवाटी, गुढ़ा, चिराणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट, मास्क व सैनेटाइजर ट्रस्ट की तरफ से वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही गुढ़ा थाने में भी जवानों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button