झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर अमीरी रोड स्थित वार्ड संख्या 55 सहरिया कॉलोनी में महान समाज सुधारक सविधान के शिल्पकार पूरे विश्व में ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती वसुंधरा राजे समर्थक मंच रजिस्टर्ड राजस्थान के तत्वावधान में मनाई गई । इस आयोजन में भाजपा नेता व वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया मुख्य अतिथि थे । विशिष्ट अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ता निशा का सर्व समाज की ओर से सम्मान किया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता महेश बसावतिया ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने देश हित में जो कार्य किया संविधान की रचना की उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने समतामूलक समाज की परिकल्पना की व इसके लिए संघर्षरत रहे । बाबासाहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वसुंधरा राजे समर्थक मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला । जनसेवक जगदीश सैनी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी विभूति को मैं बार-बार नमन करता हूं जिन्होंने समानता का अधिकार दिलाया । ताराचंद सैनी ,विधाधर आजाद, वसुंधरा राजे समर्थक मंच युवा जिला अध्यक्ष संदीप सोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता निशा ने भी बाबासाहेब के जीवन पर अपने अपने विचार रखे l कार्यक्रम में सभी अतिथियों का साफा दुपट्टा एवं माल्यार्पण कर वार्ड वासियों द्वारा स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में अशोक चिरानिया, राम अवतार ,शीशराम सहरिया, विक्रम ,मूलचंद ,सीताराम ,सुशील सहरिया ,सीताराम, ममता, श्रीमती सुनीता सहरिया अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी को मिठाई वितरण की गई l