आईएपीएसएम एवं आईपीएचए कांन्फ्रेंस में
झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरिश कौशिक को नागपुर महाराष्ट्र में हुई राष्ट्रीय कांन्फ्रेंस में ‘सुलताना गांव में (चिड़ावा) वायरल हेपेटाइटिस आउटब्रेक ‘ विषय पर शौध पेपर प्रस्तुत करने पर नेशनल सेन्टर फाॅर डिजीज कंट्रोल,नई दिल्ली एवं आईएपीएसएम द्वारा नेशनल अवार्ड “शू लेदर एपिडेमियोलोजी अवार्ड “से सम्मानित किया गया है। जयपुर में आयोजित समारोह में निदेशक डाॅ वी के माथुर निदेशक आरसीएचडाॅ रविप्रकाश शर्मा,एनसीडीसी निदेशक डाॅ आरती बहल,डाॅ सुकर्मा यूएसए की गरिमामय उपस्थिति में डाॅ हरीश कौशिक को यह अवार्ड दिया गया। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नावेद अखतर आदि ने बधाई दी। उल्लेखनीय है कि डाॅ हरीश कौशिक के शौधपत्र का चयन 5 -9 सितंबर 2022 को पनामासिटी अमेरिका में होने वाली अंतराष्ट्रीय काँफ्रेंस “टेफीनेट” में शौधवाचन के लिए NCDC(FRONTLINE CATEGORY) में भारत सरकार की तरफ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में हुआ है।