Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ कमलेश झाझड़िया ही बने रहेंगे पीएमओ

बीडीके अस्पताल के डॉ विद्याधर बाजिया की अपील को रेट ने किया खारिज

झुंझुनू, बीडीके अस्पताल के डॉ विद्याधर बाजिया की ओर से पीएमओ पद से हटाए जाने के आदेश के विरूद्ध दायर अपील को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,जयपुर (रेट) ने खारिज कर दिया है। अपील खारिज होने के बाद अब डॉ कमलेश झाझड़िया बीडीके अस्पताल के पीएमओ के पद पर बने रहेंगे। मामलें की जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने 29 अगस्त को आदेश जारी कर बीडीके अस्पताल के पीएमओ के पद पर डॉ विधाधर बाजिया के स्थान पर डॉ कमलेश झाझड़िया को लगाया था। इस आदेश के विरुद्ध डॉ बाजिया ने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण(रेट) में अपील दायर की थी और डॉ कमलेश झाझड़िया को पीएमओ पद पर लगाने के आदेश निरस्त करने की गुहार लगाई थी। मामले में पक्षकार रहे डॉ कमलेश झाझड़िया के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने नियमों के तहत ही डॉ कमलेश झाझड़िया को पीएमओ के पद पर लगाया है और वह पीएमओ के पद पर लगने की सभी योग्यताएं रखता है। लिहाजा डॉ विद्याधर बाजिया की अपील को खारिज किया जाएं। इस पर अधिकरण के सदस्य मातादीन शर्मा एवं सदस्य शुचि शर्मा की बेंच ने डॉ विधाधर बाजिया की अपील को खारिज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button