चिकित्साताजा खबरसीकर

चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ मुकेश भास्कर का सम्मान

निजी क्लीनिक पर भी लगभग एक लाख से भी ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज कर चुके हैं

सीकर, (विनोद धायल) महाराजा सूरजमल फाउंडेशन एवं विवान सेवा संस्थान के संयुक्त सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निजी सचिव चौधरी ओंमकार सिंह नरवत द्वारा डॉ मुकेश भास्कर स्पाइन ब्रेन सर्जन सह आचार्य सवाई मानसिंह अस्पताल का महाराजा सूरजमल जी की छाया चित्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया। डॉ मुकेश भास्कर ने लाखों की नौकरी छोड़ सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में कार्य कर रहे हैं, तथा नर सेवा ही नारायण सेवा के स्लोगन पर काम कर अपने निजी क्लीनिक पर भी लगभग एक लाख से भी ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज कर चुके हैं। विवान सेवा संस्थान द्वारा बाहर से आए मरीजों को निशुल्क रहना व खाने की व्यवस्था भी की जाती है। वही चौधरी ओंमकार सिंह नरवत ने कहा डॉ मुकेश भास्कर एक समाज ही नहीं पूरे देश के सितारे हैं। आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं यह पहचान उन्होंने खुद अपना एक संघर्ष कर बनाई। मौके पर ओमप्रकाश गोरा, वायलेंट ब्रांड एम्बेसडर रिशांत सिंह नरवत ,डॉ मनीष जैन, डॉ मनोज लांबा डॉ,संजय खंडेलवाल, डॉ रूपक सिंह, डॉ ओमप्रकाश काजला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button