झुंझुनूताजा खबर

बीमा योजना का लाभ लेने के लिए खातों में न्यूनतम राशि जरूरी

प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट फैसिलिटी के तहत प्रत्येक वर्ष 31 मई तक खाते से काटी जाती है

झुंझुनू, बैंक ग्राहकों के खातों में न्यूनतम राशि जमा कराएं ,ताकी बीमा योजनाओं का प्रीमियम उनके खाते से कट सके और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का बीमा का नवीनीकरण हो सके । अग्रणी जिला प्रबंधक रतनलाल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक को किसी भी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने पर वारिस को ₹200000 की बीमा राशि मिलती है इस बीमा की सुविधा के लिए निर्धारित आयु 18 से 50 वर्ष है इसमें 55 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है । इसका वार्षिक प्रीमियम राशि ₹330रूपए है । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर वारिस को ₹200000 की बीमा राशि मिलती है । विकलांग होने की स्थिति में ₹100000 तक की राशि मिलती है । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लिए है। यह एक दुर्घटना बीमा है , जिसका प्रीमियम ₹12रूपए मात्र है । इस योजना दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर आश्रित को ₹200000 की बीमा राशि मिलती है । दोनों बीमा योजना का की प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट फैसिलिटी के तहत प्रत्येक वर्ष 31 मई तक खाते से काटी जाती है । जिन खातों में न्यूनतम राशि उपलब्ध नहीं है ,वे पर्याप्त धनराशि रखें ,जिससे बीमा का लाभ मिल सके ।

Related Articles

Back to top button