चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डॉ सुमनलता को फिर से एसडीएच चिड़ावा पीएमओ का प्रभार

झुंझुनूं, उप जिला अस्पताल चिड़ावा में कार्यरत कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ सुमन लता कटेवा को फिर से उप जिला अस्पताल के पीएमओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने शनिवार को डॉ सुमन लता के नाम के ऑर्डर जारी किए। उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व भी पीएमओ की जिम्मेदारी डॉ सुमन लता के पास थी जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों और अस्पताल मैनेजमेंट की व्यापक स्तर पर सराहना की गई थी। डॉ सुमन लता ने बताया कि आगे भी मरीजों को अधिक से अधिक राहत दिलाने के कदम उठाए जाएंगे। व्यवस्थाओं को सरल बनाया जायेगा। जांचों और दवाओं के लिए किसी मरीज को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल संसाधनो का अधिकतम और बेहतर उपयोग किया जायेगा। डॉ सुमन लता के पीएमओ बनने पर अधिकारीयों कर्मचारियों ओर स्टॉफ ने बधाई देकर खुशी जहीर की।

Related Articles

Back to top button