चिड़ावा, शहर के विकास नगर स्थित व मंड्रेला बाईपास स्थित परमहंस (PCP) स्कूल के जूनियर व सीनियर कैंपस में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक बिरजू राम, निदेशक विक्रम जांगिड, सहनिदेशक मनोज जांगिड़ व अभिभावको ने सरस्वती पूजन से किया। संस्था निदेशक विक्रम जांगिड के संयोजन में हुए कार्यक्रम में 1600 से अधिक अभिभावक शामिल हुए, जिसमें सभी विद्यार्थियों को मासिक टेस्ट, प्रथम प्री बोर्ड व फाउंडेशन टेस्ट के परिणाम दिए गए। अभिभावकों द्वारा शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर विविध सुझाव दिए। निदेशक व एकेडमिक हेड ने संस्था के विद्यार्थियों की संपूर्ण विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए नवाचार एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। आयोजन में संस्था एकेडमिक हेड राकेश पालावत, सुभाष बलौदा, भूपेंद्र, नीतू सिंह, इंदु शर्मा, संजू पायल, सुमन लता, अखिलेश चौधरी,मनरूप सिंह, सज्जन डांगी, सूर्यपाल, कमलेशराव, विकासशर्मा, दीपक पाटीदार, उपदेश मान, वसीम, सौरभ, गोपाल शर्मा, मोहम्मद इकराम, पंकज यादव, सीमा मान, अनुज कुमार, सुरेंद्र जांगिड़, विजेंद्र जांगिड़,मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, प्रदीप, मनोज, महेश, सोमवीर यादव, रमेश, धर्मपाल, सुनील, विकास कुमार, पंकजजांगिड़, प्रमिला, सुषमा, ऊषा, सुहाना ,निर्मला , यशवंता, चित्रा, किरण ,मोनिका, मैहर, राजीव, गीता, अनीता, विनीता, नीतू ,पूजा ,सरस्वती, मनीष आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।