ताजा खबरसीकर

मोतियों की माला से सजा गणपति का दरबार

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां सर्व सिद्धि विनायक मंदिर में चल रहे ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को भगवान गणपति के दरबार को मोतियों की माला से सजाया गया। यह जानकारी देते हुए गणेश जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूणेवाला ने बताया कि ग्यारह दिवसीय गणेश जन्मोत्सव 28 अगस्त से प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन रात्रिकालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त भाग ले रहे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आर्टिफिशियल फूलों की झांकी सजाई गई जबकि 1 व 2 सितम्बर मेवों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 3 व 4 सितंबर फूलों की झांकी सजेगी तथा 5 सितंबर फलों की झांकी सजाई जाएगी जबकि 6 सितंबर को छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। मंगलूनेवाला ने बताया कि 6 सितंबर की रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा 7 सितंबर को प्रातः भगवान गणेश जी महाराज का दुग्धाभिषेक, दूर्वा, पंचामृत व 1008 लड्डुओं से अभिषेक किया जाएगा तथा दोपहर में गणपति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दिन शाम 4.30 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महिला कलशयात्रा, भजन मंडली, अंग्रेजी धुन का बैंड, सजे हुए ऊंट घोड़े, विभिन्न संस्थाओं की झांकियां व भव्य रथ में विराजमान गणेश जी महाराज आकर्षण का केंद्र होंगे।

Related Articles

Back to top button