चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डा.योगेश ने प्रदेश में बढ़ाया धमोरा का मान

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत

झुंझुनू, जिले के धमोरा गांव के रहने वाले लाडले डा. योगेश जाखड़ ने पूरे राजस्थान में धमोरा गांव का मान बढ़ाया है। झुंझुनू जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत डा. योगेश जाखड़ व उनके सहयोगी स्टाफ की कड़ी मेहनत की बदौलत मण्ड्रेला सीएचसी ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिये डा. योगेश जाखड़ व उनकी टीम बधाई की पात्र है। भारत सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम की स्टेट कमेटी ने वर्ष 2019-20 के परिणाम जारी किये जिसमें जिले की मंड्रेला सीएचसी ने 99.83 अंको के साथ बाजी मारते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर मण्ड्रेला सीएचसी को पुरस्कार स्वरूप 15 लाख रूपये की राशि विकाय कार्यों के लिये मिलेगी। डा.योगेश ने अपनी उपलब्धी का पूरा श्रेय अपने साथ अस्पताल में काम करने वाली टीम को देते हुये कहा कि उनके साथ से ही यह सम्भव हो पाया है। धमोरा गांव के जाखड़ों के बास के गोरूराम जाखड़ (कंडक्टर) के सुपुत्र डा. योगेश जाखड़ प्रारम्भ से ही मेधावी छात्र रहा है। बाय, नवलगढ़ के चिकित्सालयों में कार्य करने के बाद उन्होने बीकानेर से पीजीकी। अब मण्ड्रेला सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी के रूप में कार्यरत है। डा. योगेश की पत्नी भी राजकीय स्कूल में शिक्षिका है। इनकी माताजी गृहणी है। इनके छोटे भाई स्कूल व्याख्याता है व छोटी बहिन होम्योपैथिक चिकित्सक है। डा. योगेश की उपलब्धी पर धमोरा गाँव के पूर्व सरपंच रमेश सर्राफ ने बधाई देते हुए कहा है कि सभी ग्रामवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button