आज 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर होगा शुभारंभ
-झुंझुनू सांसद नरेन्द्र खिंचड़ व मरुप्रदेश सुप्रीमो जयवीर गोदारा करेंगे लोकार्पण
-कवि सम्मेलन,वॉलीबाल की प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
-खेलने व सेना भर्ती के युवाओं के लिए बन रहे है अनेको खेल मैदान
-हर साल 23 मार्च को लगाएंगे शहीद मेला
-शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स क्लब में लगाएंगे जिले के सभी शहीदों की तस्वीर व बनायेगे स्मारक स्थल
-अमर जवान ज्योति की तर्ज पर जलेगा दीपक
गुढ़ा गौड़जी, [संदीप चौधरी] उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत सिंगनोर में जयन्त मूंड ने एक अनूठी पहल की है। गांव में भामाशाहो व स्वयं के खर्च से बना रहे है शहीदों की याद के स्पोर्ट्स क्लब। अभी तक 2 वॉलीबाल के मैदान तैयार करवा दिए है व 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर करवा रहे है शुभारंभ। 23 मार्च 2020 से पहले 400 मीटर का ट्रैक, बास्केटबॉल मैदान,टेनिस कोर्ट,आर्मी की तैयारी के लिए ओपन जिम, कब्बडी मैदान, कुश्ती ग्राउंड व पार्क बनाने का लक्ष्य। मूंड ने बताया कि अपनी जान हथेली पर लेकर चलने वालों के लिए तीर्थस्थल बना रहे है। हमने अपने मन मे यह ठाना है कि हम शहीदों की याद में हर वर्ष मेले लगाएंगे। जिन देशभक्तों ने अपनी जान न्यौछावर की है उनकी याद में यह अनूठी पहल की है। आज का युवा मोबाइल में सिमट गया है उसको यदि खेलने के लिए मैदान मिलेंगे व वहां उसको शहीदे आजम भगतसिंह के बारे में जानकारी मिलेगी तो बेशक वो युवा प्रेणना लेकर देश के लिए कुछ बड़ा करेगा। इसमें मैंने सहयोग की शुरुवात की तो साथ ही ग्रामवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
यहां एक 13 सदस्यीय कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया व श्रीराम डूडी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। कमेटी का अस्थाई अध्यक्ष जयन्त मूंड को नियुक्त किया। 13 सदस्यीय कमेटी निम्न प्रकार है।
1-जयन्त मूंड,पं.स.सदस्य 2-श्रीराम जी डूडी
3-सुल्तान पालीवाल। 4-सुरेंद्र सिंह धाबाई
5-जयसिंह कुमावत। 6-प्रह्लाद धाबाई
7-भोमाराम जांगिड़ 8-जुगलाल भर्रा
9-पितराम मीणा 10-सवाई गुर्जर
11-सवाई डूडी 12-अशोक मूंड
13-मनोहर लाल शर्मा आदि।