शिमला[अनिल शर्मा ] ग्राम नांगलिया दूधवा मे समाजसेवी सांवलराम खटाणा ने संस्कृत स्कूल दूधवा के पास शिव मन्दिर का निर्माण करवाया है। जिसमे शिव परिवार की स्थापना सोमवार 25 जून को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा निकाल कर की जायेगी। कलश यात्रा के बाद विधि विधान से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जायेगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व उर्जा मंत्री डाँ जितेन्द्र सिहं होंगे। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण खटाणा ने बताया कि दिन भर मन्दिर परिसर मे धार्मिक कार्यकर्मो का आयोजन चलेगा तथा भण्डारा भी किया जायेगा।