चुरूताजा खबरपरेशानी

जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर कस्बेवासी

पानी रिजर्व करने का होद की सफाई की भी नहीं पैसे उठा लिए गए

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के जलदाय विभाग में बनी टंकी जो की राजलदेसर आधे कस्बे की पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है इस टंकी के नीचे बना पानी रिजर्व करने का होद जिसकी हालत शुक्रवार को देखी गई जिसमें अनेकों जीव जंतु शराब की बोतले मृत जानवर आदि देखने को मिले जिसको लेकर आसपास के घरों में निवास करने वाले दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने मौके पर ही जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर होद में मरे हुए जीव जंतु कीचड़ शराब की बोतल कीड़े मकोड़े आदि से लबालब देखने को मिला जिसको लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं विभाग को दोषी ठहराते हुए कहा कि जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते आज पूरे कस्बे को दूषित जल पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया की 3 मई को को होद की पूरी सफाई कर दी है जिस पर वकायदा जलदाई विभाग कार्यालय में लिखा हुआ है लेकिन किसी तरह की कोई सफाई नहीं हुई एवं संबंधित ठेकेदार इसमें लाखों रुपए का चूना लगा गया एवं पूरे कस्बेवासी इस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर है वार्ड के प्रमुख लोगों ने बताया लंबे समय से हमारे घरों में भी पीने का पानी नहीं आता लेकिन कुछ राजनेताओं के चलते हाल ही जलदाय विभाग ने टैंकर व्यवस्था शुरू की है जो बड़े नेताओं के घरों में टैंकर खाली होते हैं हमारे घरों में मुश्किल से दो-चार बाल्टी पानी आता है बार-बार अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होती वही जलदाय विभाग में इतना दूषित पानी देखकर उपस्थित महिलाओं के रोंगटे खड़े हो गए साथ ही महिलाओं ने कहा समय-समय पर जलदाय विभाग की टंकी पर जाकर पानी की होद को चेक करना चाहिए हम लोगों ने चेक किया तो हमारे होश उड़ गए हमें जलदाय विभाग दूषित पानी पिला रहा है जिसके कारण कस्बे में भयंकर बीमारी भी हो सकती है एवं कब से पी रहे हैं यह गंदा पानी उसकी लीला भगवान ही जाने वार्ड के प्रमुख लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक कर नए सिरे से अगर सफाई नहीं की गई तो जलदाय विभाग के आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी इस को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है मौके पर जेएएन उपस्थित नहीं थे लोगों ने फोन पर वार्त्तालाप की तो उन्होंने कहा जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा । वार्ड वासी ने कहा कि अगर कल तक समाधान नहीं होता है तो फिर से जलदाय विभाग के आगे प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी ।

Related Articles

Back to top button