ताजा खबरसीकरहादसा

अज्ञात कारणों के चलते होटल के कमरे में लगी आग, दो युवक जिंदा जले

एन एच 52 पर स्थित एक होटल के कमरे में

सीकर, (विनोद धायल) रींगस कस्बे मे मंगलवार को एन एच 52 पर स्थित एक होटल के कमरे में आग लगने से दो युवक जिंदा जल गए। दोनों युवक रेटा गांव की आईडी दिखाकर रात को ही होटल में ठहरे थे। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस नगर पालिका की दमकल ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों युवक जलकर दम तोड़ चुके थेे। हादसे की सूचना पर रींगस पुलिस मौके पर पहूची, मौके पर सीकर ग्रामीण डीवाईएसपी विकास कुमार श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत, नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। एसएफएलटी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। रींगस पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखावाये। दोनों शवों की शिनाख्त राजेश पुत्र महावीर सिंह, दीपेंद्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह के रूप में हुई।

नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि नदी के पास कि होटल के कमरे में हादसा सुबह तकरीबन 9 बजे हुआ। कमरे से धुंआ उठते देखा तो होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना दमकल व पुलिस विभाग को दी। जिसके कुछ देर में ही पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकारी में सामने आया कि अनुसार दोनों मृतक रात को ही होटल में आए थे। उन्होंने होटल में ठहरने के लिए रेटा गांव की आईडी दिखाई थी।कमरे में रुकने के बाद वह बाहर नहीं निकले। सुबह जब होटल का स्टाफ अन्य कमरों में चाय लेकर पहुंचा तब आग लगने की घटना का पता चला। मामले में होटल संचालक ने बताया कि दोनों युवकों की आईडी देखकर होटल का रूम दिया गया था दोनों युवकों की एंट्री होटल के रजिस्टर में मौजूद थी। घटना के दौरान होटल में स्टाफ व अन्य बाहरी लोग भी थे। होटल में आग लगती देख उनमें अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर नजदीकी लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की।

पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा

मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। परिजन के मौके पर पहुंचने पर दोनों मृतकों की शिनाख्त करवाई गई। दोनों मृतक के जले हुए शव को देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतकों के शवो का सीएचसी की मोर्चरी में परिजनों एवं पुलिस की मौजूदगी मे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button