झुंझुनूताजा खबर

दूल्हा-दुल्हन लेने हाथी पर आया, सड़क पर भीड़ उमड़ी

किशोरपुरा की चोढाणी ढाणी में

गुढ़ा गोड़जी (संदीप चौधरी) आमतौर पर दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर ही तोरण की रस्म पूरी करते हैं लेकिन सोमवार को एक ढाणी में सैनी समाज की शादी खासी चर्चा में रही अवसर था। किशोरपुरा गांव की चोढाणी ढाणी में प्राइवेट डॉक्टर सांवरमल सैनी की बेटी की शादी का जिसमें बगड़ निवासी असिस्टेंड ब्रांच मनेजर अजय दूल्हा हाथी पर बैठकर दुल्हन लेने पहुंचा। इस रिहायशी शादी में बाराती भी शाही अंदाज में सर पर पगड़ी बांधे नजर आए । गांव की छोटी सी ढाणी में हाथी को देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । हाथी के आने से पहले उनके भोजन के लिए ट्रक से हरी घास व चारा मंगवाया गया तो पीने के लिए पानी का टैंकर भी लगाया गया। इस अद्भुत मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंजू सैनी, पूर्व सरपंच मोहनलाल, सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ,पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी ,पूर्व सरपंच बिमला मीणा ,जेपी खटाना ,मक्खन लाल बबाई , संत जगदीशनंद ,सुंदर दास महाराज ,मदनलाल खादरा ,नयाबास के राजेश भाईडा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button