शुक्रवार को नवलगढ़ उपखण्ड के डूंडलोद गांव के लोगों ने कब्रिस्तान के पास लगाई गई शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर विरोध करते हुये शराब की दुकान के पास धरने पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कस्बेवासियों ने बताया के शराब के दुकान के पास कब्रिस्तान, मंदिर, मुख्य स्टेण्ड व कॉलेज भी स्थित है। साथ ही बताया की कॉलेज व धार्मिक स्थल होने से महिलाओं व छात्राओं का आना जाना लग रहता है। शराब की दुकान लग जाने से दुष्प्रभाव पड़ रहा है और गांव की संस्कृति व भाईचारे को नुकसान भी पहुंचेगा। साथ ही धार्मिक भावनायें भी आहत हो रही है। मौके पर ही विधायक राजकुमार ने कलेक्टर से दुकान को तुरन्त प्रभाव से हटाने का आग्रह किया। जिसके बाद कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने आबकारी विभाग के अधिकारी को बुलाकर तुरंत प्रभाव से इस दुकान को उस जगह से निरस्त करने के आदेश दिये। इस मौके पर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने बताया के किसी भी ऐसी जगह पर अगर दुकान लगाई जाती है जहां पर जहा लोगो की धार्मिक भावनायें जुड़ी है आस्था का प्रतीक है वहा दुकान का विरोध करेंगे। इस मौके समाज सेवी एमडी चोपदार, चौपदार समाज के अध्यक्ष आजम भाटी, इंजी. मोहम्मद इब्राहीम, आसीफ, रामकरण कुमावत, वाहिद, रतनलाल नायक, विद्याधर, मोहम्मद जाकिर सहित कस्बेवासी मौजूद रहे