चूरू, अर्हता दिनांक 01.10.2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद बुधवार को हुए अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 27 हजार 632 हो गई है। बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में हुई प्रेस वार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 39 हजार 523 नाम मतदाता सूची में जोड़े गये तथा 10 हजार 913 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये। जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 में 12 हजार 732 पुरूष एवं 15 हजार 878 महिला मतदाता सहित कुल 28 हजार 610 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। अंतिम प्रकाशन के अनुसार पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 49 हजार 546 (09 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित) एवं महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 78 हजार 86 है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब मतदाता लिंगानुपात में खासी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 के संदर्भ में बुधवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची में जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वयस्कों को जोड़ा गया है। जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए हाल ही में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविरों में मोबाइल प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं नववधुओं को मतदाता सूची में पंजीकरण किया। प्रशासन ने प्रयास किए कि कोई भी पात्र बालिका एवं महिला मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रहे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब वर्ष में 4 बार तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र वयस्क मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी के साथ निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप राजकीय कार्यालयों, सार्वजनिक भवनों एवं निजी भवनों में राजनैतिक दलों के विज्ञापन आदि हटा लिए जाएंगे। निजी भवनों पर विज्ञापनों की भवन मालिकों की अनुमति के आधार पर निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जाएगी। राजनीतिक पदाधिकारियों को उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाएं भी तुरंत प्रभाव से वापस ले ली जाएंगी। गौतम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज एवं राजनैतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए कमेटी तथा अन्य प्रकोष्ठों का गठन किया जा चुका है। प्रत्याशियों को अपने आपराधिक पृष्ठभूमि भी सार्वजनिक करनी होगी। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप्प, सी-विजिल एप्प, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम एप्प, सुविधा एप्प तथा केवाईसी (नो योर कंडीडेट) के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान-जयपुर द्वारा अर्हता दिनांक 01.10.2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 (द्वितीय) निर्धारित किया गया था। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त, 2023 को किया गया तथा 21 अगस्त, 2023 से 19 सितम्बर, 2023 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय के अन्तर्गत 26 अगस्त व 09 सितम्बर, 2023 को ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में ग्राम सभा/वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 27 अगस्त व 10 सितम्बर, 2023 को विशेष तिथियां निर्धारित की गई थी, जिसमें बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई।
उन्होंने बताया कि जिले में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 940 है, जिसके विरूद्ध मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं का दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को लिंगानुपात 916 है। इसी प्रकार जिले में मतदाता जनसंख्या अनुपात दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को 669 (कुल जनसंख्या में 18+ की जनसंख्या का) की अपेक्षा 675 मतदाताओं का है। अनुमानित जनसंख्या में 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या का 3.50 प्रतिशत है जिसके विरूद्ध जिले में पंजीकृत 18-19 आयु वर्ग के मतदाता का दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को 2.68 प्रतिशत है। उन्होेंने बताया कि बुधवार को जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। बुधवार को ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में एडीएम लोकेश गौतम ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण सहित एमसीसी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग सहित विभिन्न चुनाव संबंधी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, लोहिया कॉलेज के डॉ रविन्द्र बुडानियां, प्रशान्त शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, नारायण बेनीवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, बनवारी दीक्षित, पवन शर्मा, अजय वैष्णव, मनोज शर्मा, नरेश भाटी, देवराज लाटा, राहुल शर्मा, डॉ श्रवण शर्मा, राजेन्द्र सिंह शेखावत, विजय चौहान, अमित तिवारी, रामचंद्र गोयल, संजय गोयल, नरेन्द्र दीक्षित, पंकज शर्मा, आदित्य शर्मा सहित पत्रकार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि माजूद रहे।