झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

दुषित पेयजल सप्लाई से हो रहा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

स्कूल व वार्डों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

सिंघाना [के के गाँधी ] एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के दावे कर रही है वहीं दुसरी तरफ विभाग की उदासीनता व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वार्डवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है। ऐसा ही मामला गुजरवास ग्राम पंचायत के वार्ड 7 में पहाड़ी पर बनी जलदाय विभाग की खुली पड़ी पानी की टंकी से हो रहे गंदे पानी की सप्लाई का देखने को मिल रहा है। इसी गंदे पानी की सप्लाई पंचायत के वार्ड 1, 7, 8 व 9 में हो रही है गंदे पानी के प्रयोग से वार्डवासियों में बिमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी की छत का मलबा पिछले काफी दिनों से टुटकर अंदर पड़ा हुआ है टंकी खुली होने के कारण उसमें छोटे जीव जन्तु व पक्षी मरे पड़े है लेकिन अभी तक जलदाय विभाग या पंचायत की तरफ से कोई ध्यान नही दिया गया है। गंदा पानी पीने से वार्डवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। एक तरफ जहां लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे है वहीं दुसरी तरफ विभाग व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों को गंदा पानी पीने को मिल रहा है।

  • एएनएम की लापरवाही
    ग्राम पंचायत के पेयजल स्रोत की साफ-सफाई करवाना उनकी देखभाल करना पंचायत में कार्यरत एएनएम का काम होता है जो हर दो तीन महीने में टंकी टांके की सफाई करवाके उनमें दवाई डलवाई जाती है। कोई भी जल स्रोत खुला ना हो इसका भी ध्यान रखा जाता है लेकिन इस टंकी के हालात देखकर नही लगता यहां कोई सार संभाल करने वाला है। टंकी के उपर सफाई की तारीख भी डाल रखी है जो समझ में नही आता सफाई कब करवाई गई है। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ विभाग को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जब इस बाबत जलदाय विभाग के जेईएन से बात करनी चाही तो उनका नम्बर नही लग रहा था।
  • स्कूल के बच्चों को घर से लाना पड़ता है पानी
    गुजरवास के पिठौला मौहल्लें के वार्ड में स्थित राजकीय उत्कृष्ट आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी इसी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। स्कूल के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि पिछले महीनेभर से पानी की टंकी की छत टुटकर क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे गंदे व दुषित पानी की सप्लाई हो रही है। बच्चों के स्वास्थ्य के ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए पानी की अलग से व्यवस्था करनी पड़ रही है। कुछ बच्चे अपने घर से भी पानी की बोतल लेकर आते है। विभाग को इस तरफ ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए। वार्डवासी डॉ. संदीप गुर्जर ने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण वार्डवासियों को पानी खरीदना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button