अपराधचुरूताजा खबरपरेशानी

108 एंम्बूलेंस चालक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला आया सामने

घायलों को मध्य रात्रि में अस्पताल लेकर जा रहे

सुजानगढ़, घायलों को मध्य रात्रि में अस्पताल लेकर जा रहे 104 एंम्बूलेंस चालक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। दरअसल शुक्रवार रात्रि को सालासर की ओर से आ रहे एडवोकेट हेमंत कुमार शर्मा की गाड़ी बोबासर गांव के पास हाईवे पर स्थित पुलिया के नजदीक कार के सामने सांड आ जाने से पलटी खा गई। इस दुर्घटना में एडवोकेट हेमंत कुमार की पत्नी संजूदेवी (47) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को 104 एंबूलेंस के जरिये चालक अरूण कुमार लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। अशोक स्तंभ के पास एक बनोरी में डीजे पर लोग नाच रहे थे, जिन्होंने एम्बूलेंस को साइड नहीं दी। इसी बात को लेकर एम्बूलेंस चालक अरूण कुमार के साथ मारपीट की गई। फिर अरूण कुमार घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। दूसरी ओर पुलिस थाने में अरूण कुमार ने लिखित में शिकायत दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन जनों को धर दबोचा। लेकिन शनिवार को दिन में 108 एम्बूलेंस के जिला मैनेजर भी सुजानगढ़ आये और दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों रेंवतमल पुत्र आसूराम लुहार, मनसुख पुत्र रेंवतमल लुहार निवासीगण वार्ड न. 43, मदनलाल पुत्र बुलाराम लुहार निवासी हुसैनपुरा लाडनू को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोचने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां देश के पीएम ने एम्बूलेंस का रास्ता देने के लिए खुद का काफिला रोक देते हैं। वहीं लोग एम्बूलेंस चालक के साथ मारपीट भी कर लेते हैं और घायल एम्बूलेंस में तड़पते रहते हैं। खास बात तो ये है कि इसके बावजूद भी पीडि़त द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करवाया जाना, कहीं न कहीं जागरूकता का अभाव दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button