राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा
झुंझुनूं, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब विद्यालयों एवं ग्रुपों का सी.ओ.स्काउट महेश कालावत द्वारा विजिट कर आवश्यक निर्देश दिये गये। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि उन्होने बुहाना परिक्षेत्र के हीरवा पी.ई.ई.ओ. के अधिन स्कूलों का विजिट कर बरसात में पौधारोपण करना, स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रभावी संचालन, स्काउट्स-गाइड्स योग्यता वृद्धि, प्रधानमंत्री शील्ड पंजीकरण , पर्यावरण मित्र पुरस्कार, बिगिनर्स कोर्स सहित अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानाचार्य कर्णसिंह एवं स्काउटर सुरेश कुमार ने भी निजी स्कूलों का विजट किया। इस दौरान रा.उ.मा.वि.हीरवा में प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमिश्नर कर्णसिंह एवं सी.ओ.स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्थानीय संघ झुंझुनूं के अन्तर्गत ज्योति विद्यापीठ सी.सै.स्कूल बगड़,पीरामल बा.स्कूल,आकाशदीप प.स्कूल बगड़, बगड़िया सी.सै.स्कूल बगड़ आदि का विजिट किया गया। इस दौरान सहायक जिला कमिश्नर चिरंजीलाल सैनी एवं झुंझुनूं सचिव बंशीलाल ने भी विजिट कर आवश्यक निर्देश दिये।