चुरूताजा खबर

पुलिस लाईन सभागार में क्राईम ब्राच की बैठक में एसपी ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस लाईन सभागार में एसपी राजेश कुमार मीणा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए दिशा निर्देश दिये। एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जिलें में जनता को अपराध से भयमुक्त करने के लिए अपराध करने वालों पर लगाम कसनी होगी। ताकि जनता जिले में राहत की सांस ले सकें। एसपी ने दूसरे राज्य से शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को भी चिन्हित कर उनको तस्करी करने से रोकना होगा। पुलिस सोशल साईटों पर बढते जा रहे अपराधों को भी कम करना होगा। साथ ही पुलिस आम पब्लिक को इस सोशल साईटों से बचने के लिए जानकारी देकर सचेत करने का काम करे। ताकि किसी भी व्यक्ति की जेब पर डाका ना डले। आजकल ऐसे अपराध की संख्या बढती जा रही है। पुलिस हमेशा की तरह सचेत रहकर कार्य करें। शहर में सट्टेबाजो पर भी लगाम लगानी पड़ेगी। जिले में बढते अपराधों का ग्राफ कम करना होगा। शहर में लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर सड़क घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर बैठक में एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा, सिटी सीओ राजेन्द्र बुरड़क, शहर कोतवाल मदनलाल विश्नोई सहित जिले के थाने के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button