रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में स्तिथ गोड़ ब्राह्मण अतिथि भवन में शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पंडित दिवाकर शास्त्री ,सुधाकर शास्त्री के सानिध्य में 11 बटुको के द्वारा गौड़ सेवा समिति संरक्षक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष बाबू इंदौरिया, गौड़ सेवा समिति अध्यक्ष जयाकांत बिवाल द्वारा भगवान श्री परशुराम की विधिवत रूप पूजा -अर्चना संपन्न करवाई गई। यहां परमेश्वरलाल शर्मा , वैद्य लक्ष्मी नारायण, गौतम महर्षि,वासुदेव चाकलान, कैलाश आत्रेय, विनोद मेहता , विनोद इंदौरिया, परमेश्वरलाल आत्रेय ,अनिल आत्रेय , कन्हैया लाल चौमल, विनोद चौमाल, भानु प्रकाश इंदौरिया,गजेंद्र धर्ड, मनोज चौमाल, हरिप्रसाद बुटोलिया, मनोहर चौमाल ,हिमांशु मालपुरिया,निलेश इंदौरिया, विष्णु धर्ड, प्रमोद इंदौरिया, भंवरलाल सिंवाल, त्रंबक शर्मा, नवरतन महर्षि,धीरेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।