सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना दलों में नियुक्त गणना सुपरवाईजर,गणना सहायक तथा माईक्रों ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 21 मई 2024 को प्रात: 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल सीकर में आयोजित किया जायेगा।