ताजा खबरनीमकाथाना

गोरखनाथ महाराज के प्रक्टोत्सव पर 23 को होगा सिद्वों का महा समागम

श्रीनाथ आश्रम में होगें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

उदयपुरवाटी, निकटवर्ती गांव खण्डेला में 23 मई को गोरखनाथ महाराज के प्रक्टोत्सव पर सिद्वों का महा समागम होगा। नाथ समाज व भक्तगणों के सहयोग से वैशाख व पिपल पूर्णिमा पर गुरू गोरखनाथ के प्राकट्य दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। श्रीनाथ आश्रम खण्डेला के अध्यक्ष श्रीराम नाथ योगी ने बताया कि गुरू गोरख नाथ महाराज के प्राकट्य दिवस पर नाथ सिद्धों का महा समागम होगा। 23 मई गुरूवार को प्रातः 7 बजे हवन होगा, प्रातः 8ः30 बजे नवनाथ चौरासी सिद्धों की शोभायात्रा खण्डेला के श्रीनाथ आश्रम से शुरू होकर चौपाटी, ब्रझ्रपुरी, चौपड़, सिनेमा हॉल, बस स्टेण्ड, कांवट बाईपास से घाटेश्वर होते हुये वापस श्रीनाथ आश्रम में पहुचंगी। बाद में जिंदोली आश्रम से ज्ञान नाथ महाराज, उदयपुरवाटी नांगल आश्रम से कजोड़ नाथ महाराज, कोटपूतली से बगीची नाथ महाराज, दौसा से सेवा नाथ महाराज, जिल्लो से नंदू नाथ महाराज, घोड़ीवारा से भीमा नाथ महाराज, दौसा से संतोष नाथ महाराज, आमेठी से आकाश नाथ महाराज, मुकुंदगढ़ से योगी चेतन नाथ महाराज, बगड़ से भानी नाथ महाराज सहित सिद्ध नाथों के आर्शीवचन होगें। दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारा शुरू होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्रीनाथ आश्रम खण्डेला के अध्यक्ष श्रीराम नाथ योगी ने संतो के आश्रम पर जाकर कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कोट बांध पर स्थित योगीश्वर सिद्ध पीठ के महंत डॉ. योगीश्री नाथ महाराज को कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। इस दौरान लक्ष्मणनाथ योगी उदयपुरवाटी, विकास योगी उदयपुरवाटी, गोविंद सोनी समेत सैकडों लोग मौजूद रहे। वहीं शाकम्भरी पीठ के महंत दयानाथ महाराज व गायत्री गौशाला उदयपुरवाटी के महंत अनिल नाथ महाराज को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button