उदयपुरवाटी, कोट बांध की योगीश्वर सिद्ध पीठ पर शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हवन किया गया। पीठ की महंत डॉ. योग श्रीनाथ महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर आश्रम में भक्तों के सहयोग से हवन व प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोविंद सोनी, विकास कुमार, मुकेश वर्मा, जितेंद्र बंसीवाला, लक्ष्मणराम योगी सहित भक्त मौजूद रहे।