झुंझुनूताजा खबर

सीईओ मीणा ने जिले में पानी की समस्या और विकास कार्यों का निरीक्षण कर समाधान करने के दिए निर्देश

झुंझुनू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा शुक्रवार को जिले में निरीक्षण पर रहे। ग्राम पंचायत देवरोड में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंक एवं ट्यूबवेल का निरीक्षण कर ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप की । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टंकी से पेयजल सप्लाई चालू करवाई जाए जिस पर सीईओ द्वारा मौके पर ही अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया । इस दौरान उन्होंने देवरोड पंचायत की शमशान भूमि एवं अमृत सरोवर के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां लगभग 60 बीघा भूमि में जन सहयोग एवं ट्रस्ट के माध्यम से 7000 वृक्ष लगाए हुए थे । ग्रामीण जन के यहां पक्का तालाब एवं ट्यूबवेल की मांग पर विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। नरहड़ में रोड पर स्थित उच्च जलाशय का निरीक्षण करने पर ग्रामीणों ने बताया कि 1 दिन के अंतराल पर गांव को दो भागों में विभाजित कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने देवरोड में खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां पर जिला खेल स्टेडियम की तर्ज पर वॉलीबॉल मैदान, बास्केट मैदान, ट्रैक, ओपन जिम आदि मैदान बने हुए थे एवं बालक बालिकाएं अभ्यास कर रही थी। यहां पर खिलाड़ियों जनप्रतिनिधियों ने जिम एवं किचन की मांग की। जिस पर जिला नवाचार निधि या अन्य किसी योजना से प्रस्ताव भिजवाने हेतु ग्राम पंचायत को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत बुहाना में बावड़ी से बलवीर के घर तक पानी सप्लाई लाइन का निरीक्षण किया गया। पुराने अंबेडकर भवन के पास बनी टंकी में टैंकरों की सप्लाई व अंबेडकर भवन का निरीक्षण किया गया ।मौके पर अशोक कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी दशरथ सिंह, सरपंच दशरथ सिंह, ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक अभियंता नूतन प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता पीयूष जलदाय विभाग आदि उपस्थित रहे। जलदाय विभाग द्वारा सीईओ को पानी की समस्या से अवगत कर बताया कि वर्तमान में 4 नलकूप चालू है। तीन नलकूप सुख चूके हैं साथ ही नये नलकूपों की स्वीकृति हेतु प्रपोजल बनाकर भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्राम पंचायत बड़बर में जल ग्रहण विकास समिति द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 योजना के अंतर्गत चारागाह व उधानिकी विकास कार्य का भी निरीक्षण किया गया। चारागाह विकास कार्य की प्रशंसा सीईओ मीणा द्वारा की गई। चारागाह विकास कार्य में लगभग 6 से 8 फीट ऊंचे छायादार पौधे तथा 5 से 6 फीट ऊंचे फलदार वृक्ष लगे हुए हैं तथा एक जलाशय निर्माण 2 कुंड निर्माण रात्रि प्रकाश के लिए सोलर लाइट ग्रेवल सड़क फेंसिंग
वॉच हट किए गए कार्य अच्छी अच्छी स्थिति में पाए गए।

पिलानी शहर के वार्ड नंबर 26 के आदर्श कॉलोनी में वार्ड वासियों से सीईओ ने बातचीत की जिस पर वार्ड वासियों ने बताया कि 40 से 50 घरों में काफी समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जो पहले नलकूप था वह सूख चुका है। वार्ड वासियों ने नया ट्यूबवेल लगाने की मांग की एवं सुझाव दिया कि यहां से 250 मीटर दूरी पर नए नलकूप बनाया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है ।यहीं पर एक वार्ड निवासी के घर निर्मित डब्ल्यू एच एस टैंक का निरीक्षण किया जो की काफी उपयोगी था। इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उनके साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button