झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय के प्रांगण में निजी कॉलेज संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौधरी का भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में साफा, शॉल एवं गुलदस्ता भंेटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मण्डावा एवं झुन्झुनू विद्यानसभा के निजी कॉलेजो के निदेशक एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया। ढूकिया ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका है। विश्वविद्यालय संबद्धता नियमों में आने वाली कठिनाइयों को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से लक्ष्मण सिंह मील को झुन्झुनू विद्यानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दू शर्मा, डॉ. रामस्वरूप जाखड,़ इंजी. पीयूष ढूकिया, डॉ. संदीप ढूकिया, अनिल खीचड़, मधुर ढूकिया, श्याम सिंह कुमावत, प्रेम प्रकाश शर्मा सहित उपस्थित थे।