अपने बहुमूल्य सुझाव दिए व शीघ्र ही अन्य साथियों के साथ पुनः आने की इच्छा व्यक्त की
तोलियासर, एक वर्ष के अभूतपूर्व विकास की वजह से प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय चयनित होने के बाद शिक्षा जगत से जुड़े अनेक अधिकारी,कर्मचारी राउमावि तोलियासर का अवलोकन करने आ रहे हैं तथा शैक्षिक विषयों पर सार्थक चर्चा कर एक दूसरे के विचारों व प्रयासों से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर के शिक्षा अधिकारियों का एक दल अपनी निजी यात्रा पर विद्यालय अवलोकन हेतु पहुंचा। दल में शामिल डॉ जगदीश चौधरी सहायक निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर, डूंगर कॉलेज बीकानेर से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र खीचड़,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ नरेंद्र लाम्बा व सरस्वती शिक्षण संस्थान नोखा,बीकानेर स्कूल के निदेशक राजपाल कुलहरी(पूर्व सरपंच मालासी) ने विद्यालय के भौतिक विकास,स्वच्छ सुंदर परिसर,अनुशासित वातावरण,प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल के नेतृत्व,विद्यालय स्टाफ की मेहनत व ग्रामवासियों के अद्भुत तन,मन,धन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए किसी भी राजकीय या निजी विद्यालय के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने एक जीर्ण शीर्ण विद्यालय को लगभग आठ महीने के अल्प समय में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब दिलवाने को भी अभूतपूर्व बताया। वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल प्रजापत ने आगन्तुकों को विद्यालय के बारे में विस्तार से बताया। चर्चा के दौरान अतिथि शिक्षाविदों ने विद्यालय के शैक्षिक स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए व शीघ्र ही अन्य साथियों के साथ पुनः आने की इच्छा व्यक्त की।