जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया
झुंझुनू, ईदुलफितर का त्यौहार इस वर्ष 25 मई (चांद दिखने पर) को सम्पन्न होगा। इस पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 25 व 26 मई के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि नियुक्त मजिस्ट्रेटगण अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। झुंझुनू कस्बे के लिए झुझुनू उपखण्ड मजिस्ट्रेट को, बगड/इस्लामपुर के लिए झुंझुनू तहसीलदार को, मण्डावा के लिए नायब तहसीलदार मण्डावा को, चिड़ावा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चिड़ावा को, नरहड के लिए तहसीलदार चिड़ावा को, मण्डे्रला के लिए नायब तहसीलदार चिड़ावा को, सुलताना के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति चिड़ावा को, सूरजगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सूरजगढ़ को, पिलानी के लिए तहसीलदार सूरजगढ़ को, मलसीसर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट मलसीसर को, अलसीसर के लिए विकास अधिकारी अलसीसर को, गांगियासर के लिए तहसीलदार मलसीसर को, बिसाऊ/महनसर के लिए नायब तहसीलदार बिसाउ को, नवलगढ़ के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नवलगढ़, चिराना के लिए तहसीलदार नवलगढ़, मुकुन्दगढ़ के लिए नायब तहसीलदार मुकुन्दगढ को, उदयपुरवाटी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट उदयपुरवाटी को, केड के लिए तहसीलदार उदयपुरवाटी को, गुढागौडजी के लिए नायब तहसीलदार गुढागौडजी को, खेतडी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट खेतडी को, बबाई को तहसीलदार खेतडी, बुहाना के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुहाना, सिंघाना के लिए नायब तहसीलदार सिंघाना, पचेरी कला के लिए तहसीलदार बुहाना को नियुक्त किया गया है। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के लिए समग्र रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नियुक्त सभी नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेटो के सम्पर्क में रहकर उनके निर्देशानुसार कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखे जाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट समग्र रूप से सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इस दौरान कोरोना वायरस के दौरान लागू किये गये लॉकडाउन की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें, ईद नमाज सभी लोग अपने-अपने घरों में ही अदा की जावे।