चुरूताजा खबर

अवैध खनन व परिवहन पर हो प्रभावी कार्यवाही, लगे रोक – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार को वीसी के जरिए अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम व कार्यवाही के दिए निर्देश,

एडीएम भागीरथ साख, डीएफओ सविता दहिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार को वीसी के जरिए जिले के सभी उपखंडों के अधिकारियों को अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम व कार्यवाही को लेकर वीसी के जरिए विस्तृत निर्देश दिए। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए ताकि अवैध कार्यों पर रोक लगे। इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी उपखंडों में 15 से 30 जनवरी तक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। पुलिस, राजस्व व खनन विभाग के अधिकारी समुचित मॉनिटरिंग करें व कार्यवाही कर आउटपुट लाएं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग व सर्विलांस बढ़ाएं। ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों की निगरानी रखें व नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार चालान व कार्यवाही कर पाबंद करें। इसी के साथ मॉनीटरिंग करें कि लीज पर दिए गए खनन क्षेत्रों का सीमा में ही खनन हो। सभी अधिकारी समन्वय से लीज खत्म होने व रिन्यू की जानकारी रखते हुए अपडेट एवं अलर्ट रहें। कार्यवाही के लिए संसाधनों का उपयोग करते हुए मौके पर तहकीकात करें व फील्ड सर्वे करते रहें।

जिला कलक्टर ने वीसी के जरिए जिले के सभी उपखंडों के संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करते हुए उनके क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन सहित अन्य अवैध परिवहनों पर भी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख ने अधिकारियों को कार्यवाही कर निर्धारित चेकलिस्ट व प्रारूप के अनुसार जानकारी भिजवाने की बात कही व अभियान की विस्तृत रूपरेखा बताई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर ने सभी पुलिस अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उपवन संरक्षक सविता दहिया, चूरू एसडीएम अनिल कुमार, पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश अटल, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल गुरु, एमवीआई चंद्रशेखर सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button