बेसहारा लोगों के लिए आवास, बिस्तर समेत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश, शरणार्थियों से पूछी व्यवस्थाओं की स्थिति, जताया संतोष
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शनिवार देर रात को जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास पुराना बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाओं की सुनिश्चितता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि जिले में सर्दी के मौसम और शीतलहर के मद्देनजर रैन बसेरे में आने वाले बेसहारा लोगों के लिए आवास, बिस्तर, रजाई समेत समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों तथा बेघर व शहर में आवारा घूमते पाए जाने वाले जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक लाया जाए। उन्होंने कहा कि बेघरों को रैन बसेरों के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाए व उनकी समुचित व्यवस्था की जाए। रैन बसेरों में रजाई, गद्दे व बिस्तर पर्याप्त मात्रा में हों ताकि असुविधा न हो।
उन्होंने रैन बसेरों में ठहरे हुए लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। शरणार्थियों ने बताया कि उनके परिजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं एवं कुछ का गांव दूर होने व रात के समय पर्याप्त वाहन नहीं के कारण रैन बसेरे में रूके हुए हैं। जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर भारत भूषण पूनियां ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।