झुंझुनूताजा खबरपरेशानीराजनीति

इस्लामपुर से बगड़ तक पैदल मार्च निकालकर फूका जायेगा सांसद व झुंझुनू विधायक का पुतला

माखर-इस्लामपुर टैम्पों यूनियन ने दिया समर्थन

बगड़ से इस्लामपुर तक क्षतिग्रस्त सड़क की उपेक्षा के चलते

इस्लामपुर, बगड़ से इस्लामपुर तक क्षतिग्रस्त सड़क की उपेक्षा के चलते अब ग्रामीणों ने आर पार की लड़ाई का मूड बना लिया है, जिसका आगाज 12 फरवरी को इस्लामपुर से बगड़ तक पैदल मार्च निकालकर सांसद व झुंझुनू विधायक का पुतला फूकने का निर्णय लिया गया है। आज शाम 4:00 बजे रेलवे स्टेशन के सामने पीपल पेड़ नीचे माखर-इस्लामपुर सड़क आंदोलन की रणनीति व सभी की राय जानने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। सभी ने बैठक में एक सुर से निर्णय लिया कि 12 फरवरी 2023 , रविवार पुराना पोस्ट ऑफिस (इस्लामपुर) से चौराहा बगड़ विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा तथा आक्रोश प्रकट करने के लिए सांसद व झुंझुनू विधायक का पुतला फूका जायेगा। सभी ग्रामवासियों ने शपथ ली कि पैदल मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाएंगे। बैठक में कृष्ण सांखला, आमिर खान, रजत बामील, सज्जन सैनी, कालू मीणा, विजेश वार्ड पंच, मोहम्मद शोएब, सकील तंवर, राकेश बामिल, युवराज सैनी, निशांत कुमावत, रोहित योगी, शाहिद खान, आबिद खान, अनिल जिलोवा,लीलाधर, विजेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, मुकेश सैनी, विजय सैनी, रोहिताश सैनी, अभिषेक गर्वा, अखिल कुमार, लोकेश कुमार, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही माखर-इस्लामपुर टैम्पों यूनियन के रविन्द्र जानू, मकबूल, महेंद्र, संदीप कुमार, मनोज कुमार, मुस्तफा,शफी मोहम्मद, भागीरथ, लीलाधर आदि ने भी अपना समर्थन समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button