जयपुर की कालवाड़ रोड से गिरफ्तार सट्टोरियो से पूछताछ के बाद पुलिस कॉल लोकेशन और रिकॉर्ड खंगालने में जुटी
सीकर, [बाबूलाल सैनी ] हाईटेक होते सट्टे के कारोबार ने सीकर में गहरी जड़े जमा ली है। अब क्रिकेट ही नहीं अपितु तीन पती और केसीनो में होने वाला सट्टा भी ऑनलाईन होने लगा है। जयपुर के हरमाड़ा में पकड़ें गए सटोरियों से चौंकाने वाले खुलासे हुए है। ऑनलाइन गेमिंग का कनेक्शन सीकर से जुड़ा हुआ है। सीकर से ही बड़े सटोरीये जयपुर के आसपास किराए के फ्लेट लेकर पूरा सैटअप लगाते है। फिर कमीशन पर लड़कों को लेकर ऑनलाइन गेमिंग कराते है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस सटोरियों की कॉल लोकेशन और रिकॉर्ड खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि सीकर से आकर जयपुर में ऑनलाइन गेम चलाए जा रहे है। पुलिस को जांच में पता लगा है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा गेम को सीकर के ही बड़े सटोरिए ने लीज पर ले रखा है। सीकर से ही ऑनलाइन गेमिंग का अवैध बड़ा नेटवर्क चल रहा है। ये लोगों से ऑनलाइन ही रुपए जमा करवाते है। जीत जाने पर रुपए सीधे ऑनलाइन जमा करवा देते है। हारने पर रुपए अकाउंट से कट जाते है। ऑनलाइन गेमिंग के कारण लोग काफी बर्बाद हो रहे है। कर्जा लेकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे है। पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दो दिन पहले ही कालवाड़ रोड पर एक फ्लेट पर दबिश देकर पांच सटोरियों को पकड़ा था। जिसमें पुलिस ने राहुल यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर झांसी, विकास यादव पुत्र महादेवराम निवासी महरौली, श्रीमाधोपुर सीकर, कमलेश पुत्र महावीर सिंह निवासी बधालों की ढाणी पलसाना, मनेाज मीणा पुत्र सांवरमल मीणा निवासी ठिकरिया खंडेला,मोहम्मद अजरूद्धीन पुत्र इसाक खान निवासी रामगढ़ अलवर को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, आईपैड, 15 डेबिट कार्ड़ बरामद किए। जयपुर में महादेव ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले सटोरिए पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। इनके गिरफ्त में आने पर कई बड़े सटोरियों का खुलासा होगा। सीकर के कई सटोरिए पहले भी जयपुर में पकड़े जा चुके है। उनका भी रिकॉर्ड चैक कराया जा रहा है।