झुंझुनूताजा खबर

शिवरात्रि पर निकलेगी झुंझुनू में शिव विवाह शोभायात्रा

शिव पार्वती विवाह शोभायात्रा को लेकर हुआ पोस्टर विमोचन

शिव पार्वती विवाह शोभायात्रा को लेकर हुआ पोस्टर विमोचन

झुंझुनू, आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर शिव पार्वती विवाह शोभायात्रा को लेकर चूना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के समय सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, जयराज हिंदू, ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां, गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी, नायक समाज जिलाध्यक्ष नवीन नायक, जगदीश गोस्वामी, नंदलाल सैनी, डॉ अशोक कुमावत, नरेश पुरोहित, छात्र नेता आर्यन, राजेश नायक, बृजेश नायक, पंडित आचार्य, संजय शर्मा, सुनील आदि उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी शिवभक्त सुभाष नायक ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर झुंझुनू में पहल करते हुए शिव पार्वती विवाह की भव्य शोभा यात्रा चूना चौक से प्रारंभ कर इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल तक निकाली जाएगी, जिसमें महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ भव्य मनोरम झांकियां, पुष्प वर्षा, साधु संतो की रथ यात्रा, संगीतमय वाहन यात्रा के साथ शिव बारात में घोड़े, ऊंट, नंदी आदि का अनूठा संगम रहेगा। यात्रा चूना चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक से एक नंबर रोड होती हुई इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर तक जाएगी। नायक ने बताया कि 18 फरवरी को प्रातः 8:15 बजे चूना चौक पार्क में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जावेगाह उसके पश्चात 1:15 बजे से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जावेगा। सायंकाल 3:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा तत्पश्चात 5:15 बजे से दूध एवं फल के प्रसाद का वितरण किया जायेगा। शोभायात्रा में झुंझुनू जिले के समस्त सनातनी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता व शहर के शिव भक्त गण हिस्सा लेगें।

Related Articles

Back to top button