झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एफर्ट्स–एक मुहिम कामयाबी की

नीट,आईआईटी की तैयारी करने वालें बच्चों की फीस जमा करवाई

झुंझुनू, एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं के सदस्यों ने सीकर की कोचिंग में नीट,आईआईटी की तैयारी करने वालें बच्चों की फीस जमा करवाई। संस्था के सक्रिय सदस्य डॉक्टर राकेश माहीच,सीताराम बास बुडाना,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला ने समाज हित में सीकर जाकर के पीसीपी,जीसीआई,सीएलसी,मैट्रिक्स, कोटिल्य आदि कोचिंग में जाकर प्रत्येक बच्चे की फीस स्वरूप 20–20 हजार के चेक दिए। सीकर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सीकर कोचिंग वाले बच्चों से फीस के बहुत रुपए ले रहे हैं। थोड़ी मदद संस्था करती हैं कुछ मदद कोचिंग वालें कर दे तो हम पर आर्थिक बोझ न पड़े। इसलिए समाज हित की सोच रखने वाले डॉक्टर राकेश माहीच,सीताराम बास बुडाना,नरेंद्र कहड़ायला ने सीकर की सभी कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर अध्ययन संबंधी चर्चा की तथा कोचिंग संचालकों से मिलकर बच्चों की फीस में रियायत करवाई लक्की, विजय, आरती, रितिका, महक, नितिन, जगेश, विजय, सुहानी सिलोलिया,पूनम गोयन के फीस स्वरूप 20–20 हजार के चैक जमा करवाए। हमारे निवेदन पर सभी कोचिंग संस्थान के संचालकों ने संस्था से प्रभावित होकर सभी बच्चों की फीस में लगभग 1 लाख की छूट करवाकर अभिभावकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश की। एक संस्थापक तो एफर्ट्स की कार्यशैली से इतना प्रभावित हुआ की एक बच्चें की सारी ही फीस (80000 अस्सी हजार) माफ कर दी। एफर्ट्स संस्था का उद्देश्य यहीं रहता है कि समाज का भला किस प्रकार से हो।

Related Articles

Back to top button