चुरूताजा खबर

गौशाला की व्यवस्था का जायजा लेकर दिए निर्देश

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने

चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत बुधवार को तारानगर की गोपाल गौशाला एवं आईसोलेशन केन्द्र वार्ड नं. 2 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गौशाला में गौवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास व पशु आहार सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें रोग से पीड़ित गौवंश को रखाकर उनका उपचार किया जा रहा है। लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश रिकवर हो रहे हैं।

डॉ. शर्मा ने गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग रोकथाम के लिए 2 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट का नियमित छिड़काव गौशाला परिसर में करने, मच्छर व मक्खी से बचाव के लिए कपूर, नीम, गुगल धूप को जलाकर पशु आवास में नियमित धुंआ करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला के प्रवेश द्वार पर चूने का छिड़काव करने के लिए भी कहा।

Related Articles

Back to top button