प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु
झुंझुनू, सामाजिक संस्था एफर्ट्स जो कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। एफर्ट्स का प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु कोचिंग करने के लिए आठवां चेक वितरण का कार्यक्रम अंबेडकर भवन झुन्झुनू में 11 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे का रखा गया है। संस्था कोर कमेटी सदस्य इंद्राज सिंह भूरिया व डॉक्टर सुरेश शिला ने बताया कि संस्था ऐसे बच्चों की मदद करती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। एफर्ट्स सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे नीट, आईआईटी,शिक्षक,पटवारी,आर्मी,नेवी,एयरफोर्स,यूपीएससी,आरएएस की कोचिंग के लिए चेक वितरण करेगी । एफर्ट्स कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर महेश सरोवा ने बताया कि एफर्ट्स संस्था का गठन 10 सितंबर 2019 को किया गया था। इस उपलक्ष में संस्था के सदस्य स्थापना दिवस मनाएंगे। और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए संस्था कोचिंग में मदद करने के लिए चेक वितरित का कार्य भी कर रही है। इस बार संस्था 80 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चेक वितरण करेगी।