साकारात्मक संदेश देने और आत्महत्या को रोकने के लिए
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में जनमानस को साकारात्मक संदेश देने और आत्महत्या को रोकने के लिए छात्र/छात्राओं द्वारा रैली निकालकर और शपथ आत्महत्या मुक्त राजस्थान दिलवाई गई। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा ( कर्म के द्वारा आशा जगाना) थीम पर नाट्य प्रस्तुत कर साकारात्मक संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्था एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने बताया कि आत्महत्या को रोका जा सकता है आत्महत्या के पीछे मनौविज्ञानिक, सामाजिक, आर्थिक, पारिवारिक, व्यक्तिगत, सांकृतिक एवं परिस्थकीय कारण होते है जिन्दगी के प्रति संतुलित नजरिया रखे। अच्छे और बुरे दोनों ही जिन्दगी के पहलू है अपनी गलतियों से सिखे और नाकारात्मक सोच को जरिया न बनाये। और अपनी क्षमता के हिसाब से करियर व रिस्तों का चुनाव करे। इस मौके समस्त स्टाफ मौजूद रहा।