चुरूताजा खबर

गाजसर गिनाणी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा – रेहाना रियाज

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने किया गाजसर गिनाणी और जौहरी सागर पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जौहरी सागर क्षेत्र और गाजसर गिनाणी क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान के लिए समुचित कदम उठाने की बात कही। महिला आयोग अध्यक्ष ने सोमवार को गाजसर स्थित गिनाणियों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान गिनाणी के ओवरफ्लो होने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं तथा जनजीवन बाधित हो जाता है। आबादी क्षेत्र में पानी भरने से लोगों की जान पर बन आती है और सड़क और रास्ते बाधित हो जाते हैं। इसलिए इस भयावह समस्या का समाधान बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य स्तर पर भेजे गए हैं। उनकी यह कोशिश रहेगी कि इन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति मिले तथा क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार यहां पर काम हो ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान निकले तथा गिनाणी टूटने की आशंका से संभावित खतरा भी टल सके। उन्होंने कहा कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए वे उच्चाधिकारियों से मिलकर प्रयास करेंगी। उन्होंने इस दौरान जौहरी सागर क्षेत्र के पंपिंग स्टेशन का भी अवलोकन किया और यहां सफाई की जरूरत महसूस की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति जानी और कहा कि रियाज ने कहा कि साफ-सफाई और कचरा निस्तारण को लेकर आमजन को भी जागरुक होना चाहिए। यदि हम पॉलिथिन वगैरह का इस्तेमाल बंद कर दें और कचरे का उचित निस्तारण करें तो काफी समस्याओं से बच सकते हैं। रियाज ने बताया कि उन्होंने गाजर गिनाणी की समस्या के संबंध में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग तथा राज्य स्तर पर उच्च अधिकारियों से बातचीत की है और उच्चाधिकारियों द्वारा सकारात्मक रुख दिखाया गया है। रियाज ने इस दौरान गिनाणी क्षेत्र में बनाए गए जलग्रहण कूपों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद सिंह गहलोत, नगर परिषद के मनीराम डाबी, राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़, शहर कोतवाल सतीश कुमार, विकास मील, हेमंत सिहाग, आबिद खान मोयल, हसन रियाज चिश्ती, महेश मिश्रा, योगेंद्र शर्मा एडवोकेट, अर्पित सोनी, श्रवण पीपलवा, सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button