ऑन लाईन आवेदन 11 अप्रेल तक
चूरू, राज्य सरकार द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों में स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने और उनके मार्गदर्शन के लिए आई-स्टार्ट योजना के तहत युवाओं को उद्योग लगाने व रोजगार के साधन मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां ने सरकार द्वारा दी जाने वाली टेक्निकल व फाइनेंशियल हेल्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इन्क्यूबेशन सेल के तहत लोहिया महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं अन्य युवाओं के लिए स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु आईस्टार्ट राजस्थान योजना के अन्तर्गत स्टार्टअप के लिए 11 अप्रेल 2022 तक प्रस्ताव ऑन-लाईन भरे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बजट में स्टार्टअप डेवलपमेंट के लिए सरकार ने 75 करोड़ रुपए का ‘राजीव-75’ फंड की स्थापना करने की घोषणा की है।
नोडल अधिकारी डॉ. एम.एम.शेख ने बताया कि मुख्य रूप से 7 क्षेत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता, वेस्ट डिस्पोजल, सड़क सुरक्षा एवं कॉविड सुरक्षा से सम्बन्धित प्रस्ताव आई-स्टार्ट राजस्थान की वेबसाईट के माध्यम से जमा कराए जा सकते हैं। विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करके अपने बिजनेस आइडिया को क्रियान्वित कर सकते हैं। साथ ही रोजगार सृजन करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ये इन्क्यूबेटर सेंटर नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को बैठने का स्थान उपलब्ध करवाने से लेकर उनको तकनीकी रूप से कुशल बनाने एवं व्यवसाय को पूर्ण रूप से स्थापित एवं विकसित करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता मुहैया करवायेंगे। इसके लिए लोहिया महाविद्यालय में भी करीब 50 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कम्प्यूटर लेब, सेमीनार हॉल आदि को तैयार किया जा रहा है। योजन के तहत स्टार्टअप विकसित करने के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। योजना के माध्यम से राज्य में शैक्षणिक क्षेत्रों के नौ संभाग में इंक्यूबेशन सेंटर और स्पॉक मॉडल के रूप में टेक्नो हब में स्टूडेंट्स उद्यमिता को नया आयाम देने के लिए ट्रेनिंग लेंगे, जिससे नए आइडिया सामने आएंगे और नवाचार को बढावा मिल सकेगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त संदेश नायक का कहना है कि छोटी-लंबी अवधि के पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे ताकि पढ़ाई करते-करते युवाओं को स्टार्टअप का पूरा ज्ञान हो जाए। अब स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य हैं कि नए-नए आइडिया के साथ युवा आए और अपना स्टार्टअप चलाएं।