कहा-आवश्यक सेवाएं रहें दुरुस्त और संपर्क पोर्टल पर लंबित न रहें प्रकरण
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हो, यह हम सभी का दायित्व है। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर छह माह एवं दो माह से पुराने प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें और उनके यथाशीघ्र निस्तारण के लिए समुचित प्रयास करें। इसके अलावा भी निरंतर एवं नियमित मॉनीटरिंग करते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए कोई भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान में लगने वाले औसत समय में कमी आनी चाहिए और लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।
फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा निःशुल्क जांच योजना सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएं आमजन के स्वास्थ्य के लिहाज से महत्त्वपूर्ण हैं, इनकी नियमित और सघन मॉनीटरिंग हो ताकि लोगों को समुचित लाभ मिले और मिल रहा लाभ दृष्टिगोचर भी होना चाहिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलिकोसिस पॉलिसी पर चर्चा करते हुए कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ मिलना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता दिखाएं और जिन घोषणाओं में भूमि आवंटन होना है, उसकी कार्यवाही शीघ्र संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वे अपनी सेवाओं और समस्या समाधान पर ज्यादा फोकस करें और देखें कि विभागीय शिथिलता के कारण कोई व्यक्ति परेशान नहीं हो।
इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एसीपी मनोज गर्वा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, पीएचईडी एसई जेआर नायक, पीएचईडी (प्रोजेक्ट) एसई राममूर्ति, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डिप्टी रजिस्ट्रार (सहकारिता) गणेशाराम खाती, सहकारी बैंक एमडी मदन लाल, डॉ अशोक शर्मा, रोजगार विभाग के नवीन कुमार सहित संंबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।