घांघू में
चूरू,ईद का त्योहार घाँघू में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, ख्यातनाम चिकित्सक डॉ मुमताज अली, डॉ एन ए खान और गोइन्का प्रधानाचार्य कासम अली, लेफ्टिनेंट यूनुस अली, सफी मोहम्मद गांधी ने सभी को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दीं। डॉ मुमताज अली ने कहा हमारे त्योहार हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि घाँघू के लोगों ने हमेशा आपसी सद्भाव और भाईचारे का ही परिचय दिया है, यह अच्छी बात है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि ग्राम घांघू में हिन्दू-मुस्लिम सब मिलजुलकर सारे त्योहार मनाते हैं, यह हमारे समाज का बहुत खूबसूरत चेहरा है। सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि यह गंगा-जमुनी तहजीब ही हमारी पहचान है, यह पहचान बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि हम समाज में धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाले तत्वों की पहचान करें और उनसे सतर्क रहें।
इस दौरान वार्डपंच वसीम अकरम, पूर्व एथलीट हरफूल सिंह राहड़, एडवोकेट इकबाल खान, सुगनाराम मांझू, सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर राहड़, ओमप्रकाश दर्जी, नेमीचन्द जांगिड़, नजीर खान, दलीप मेघवाल, हाजी यूसुफ खान, बन्ने खान, मुश्ताक खान, भोलू खान, जब्बार खान, अब्दुल हबीब अनवरी, आजम खान, शौकत अली, जाफर खान पंच, सलेमुद्दीन पंच, यूसुफ खान, उमर खान, सलीम खान, मनफूल खान, सफी मोहम्मद, रमजान खान, सत्तार खान, शरीफ खान, जाबिद खान, अकरम काजी, इरफान, रहीश, शफीक, अजय जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।