दांता कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता व रामगढ़ कस्बे व आसपास के कई गांवों में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। परशुराम जयंती पर भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा एवं महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो दांता कस्बे में स्थित खेड़ापति बालाजी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बाग वाली बगीची स्थित सप्तऋषि भवन पहुंची। इधर शोभायात्रा में विधायक वीरेंद्र सिंह ने भी शिरकत की और भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की एवं ब्राह्मण समाज के लोगों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के साथ ही अन्य समाजों के लोग भी शामिल हुए। शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही अनेक जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई। सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी मदन लाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाजों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके साथ ही दांता में स्थित महर्षि परशुराम महाविद्यालय में भी भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा एवं प्राचार्य बालमुकुंद दीक्षित ने विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस दौरान महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।