प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को किया रेफर
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] तहसील के गांव सावर के पास मेगा हाइवे पर दो गाड़ियां आपस में टकराने से दर्दनाक हादसे में 3 महिलाओं सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हाई सेंटर रेफर कर दिया । सूचना के बाद नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, पार्षद हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक व समाजसेवी जितेंद्र हाड़ा ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार में सहयोग किया। हैरानी की बात यह है कि घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के लिए जब एंबुलेंस मंगवाई गई तब विधायक भंवरलाल शर्मा द्वारा विधायक कोष से दी गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का अस्पताल प्रशासन की ओर से मेंटेनेंस नहीं करवाने के चलते उसका उपयोग नहीं हो सका। ऐसे में पार्षद हंसराज सिद्ध ने इस संबंध में आक्रोश व्यक्त किया और जल्द से जल्द एंबुलेंस को दुरुस्त करवाने की मांग की। हादसे में घायल हुए सभी लोग श्रीगंगानगर के निवासी हैं । हादसे में अंतर कंवर, संजू देवी, दीपा देवी, शशिकांत, बजरंगलाल, राधेश्याम, लालचंद समेत आठ लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई जिस पर मौके पर पहुंचकर भानीपुरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को साइड में करवा कर आवागमन शुरू करवाया।